दिल्ली : स्कूल में पोर्न रैकेट का खुलासा, हिंसा भड़की
हिन्दुस्तान दैनिक
एक निजी चैनल द्वारा राज्य सरकार द्वारा एक संचालित स्कूल में पोर्न रैकेट का खुलासा किए जाने के बाद सैकड़ों लोगों ने स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और तोड़फोड़ की। इस टेलीविजन चैनल ने स्कूल की एक शिक्षिका को एक छात्रा को पोर्न फिल्म में काम करने के लिए मजबूर करते दिखाया है। हिंसा और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक नगर पालिका परिषद के सदस्य सहित 9 लोग घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक निजी चैनल ने आज दोपहर में एक वीडियो क्लिप प्रसारित किया । इस क्लिप में मध्य दिल्ली के आसफ अली मार्ग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की एक गणित की शिक्षिका को छात्राओं से जबर्दस्ती देह व्यापार और पोर्न फिल्म में काम करने का दबाव बनाते हुए दिखाया गया।
इस क्लिप के प्रसारित होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग स्कूल की बिल्डिंग के आगे जमा हो गए। इन लोगों ने स्कूल की बिल्डिंग पर पथराव करने के साथ ही मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों को भी निशाना बनाया। इनलोगों ने स्कूल की शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बीच खबर के फैलते ही स्कूल के प्रबंधन ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।