मोबाइल से हो सकता है मुंह का कैंसर

लंदन, आईएएनएस :
मोबाइल फोन के बेहिसाब इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियां होने की बात कही जाती रही हैं, लेकिन एक ताजा शोध से पता चला है कि मोबाइल से घंटों चिपके रहने की आदत मुंह में कैंसर जैसी बीमारी को भी दावत दे सकती है। शोध से निष्कर्ष निकला है कि मोबाइल फोन का पांच साल तक बेहिसाब इस्तेमाल करने वाले लोगों में ट्यूमर विकसित होने का खतरा उन लोगों के मुकाबले 50 फीसदी अधिक होता है, जो इसका इस्तेमाल नहीं या कम करते हैं। मोबाइल और कैंसर के संबंधों को लेकर पहले भी कई शोध हुए हैं। इनके नतीजे काफी विरोधाभासी रहे हैं। ज्यादातर नतीजे तो बता रहे थे कि इससे स्वास्थ्य को खतरा नहीं है। इसके विपरीत, कुछ नतीजों ने दिमाग और कान का कैंसर होने के खतरों की ओर इशारा जरूर किया था। लेकिन इजरायल के चैम शेबा मोबाइल से हो सकता है मुंह का कैंसर.. मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं के अध्ययन ने नए सिरे से बहस छेड़ दी है। इस टीम ने कंट्रोल ग्रुप के 1266 लोगों के मुकाबले 402 ऐसे लोगों की जीवन शैली का अध्ययन किया, जिनके मुंह में ट्यूमर विकसित होना शुरू हुआ था। नतीजे साफ थे, सामान्य से अधिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों में पैरोटाइड ग्लैंड यानी उपकर्ण ग्रंथि के ट्यूमर अधिक पाए गए। अधिक समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों में ट्यूमर उसी तरफ ज्यादा पाए गए, जिधर समान्यतया मोबाइल फोन रखकर वे बात करते हैं। अधिकांश अध्ययन बताते हैं कि मोबाइल फोन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के संपर्क में आने वाले उतक लगातार गर्म रहते हैं।
source : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*