एक बेरोजगार ने माएक्रोसोफ्त कम्पनी मे आफिस बॉय के लिय आवेदन दिया । एच आर मेनेजर ने बतोर टेस्ट उससे फर्स साफ करवाया और रख लिया और कहा तुम्हारी नोकरी पक्की । अपना ई -मेल आई डी दे दो , तो तुम्हे आवेदन पत्र भेज दिया जाएगा , जिसे भरकर वापस कर देना । तुम्हे फोरन नोकरी जवाएन करने की तारीख भी दी जायेगी । “लेकिन मेरे पास न तो कम्पूटर है और न ही कोई ई-मेल आई डी।” ई मेल आई डी नही है इसका मतलब तुम्हारा कोई वजूद नही ,उसे जॉब केसे मिल सकता है ? निरास होकर बाहर आया उसकी जेब मे $ १० डालर थे । काफी देर सोचने के बद वह सुपर मार्केट से टमाटर का ख़रीदे और उन्हें बेचने निकल पडा कुछ ही देर मे उसके सारे टमाटर बिक गये । जिससे उसकी रकम दुगनी हो गई फिर टमाटर ख़रीदे इस तरह शाम तक उसकी रकम $ ६० जमा हो गये । मेहनत रंग लाई उसने एक धेला खरीदा फिर मिनी ट्रक और फिर वह ट्रक ओ से मॉल सप्लाई करने लगा ।पाच साल बाद ही वह अमेरिका का बडा व्यापारी बन गया । पाच सल् बाद बीमा एजेंट ने उससे बीमा करने हेतु कोई ई – मेल आई डी मागा । तुब उस करोड़पति हो चुके उस व्यापारी ने कहा उसका कोई ई-मेल आई डी नही है । आश्चर्य चकित हो बीमा एजेंट ने kaha ,अरे, आपका ई-मेल आई डी नही है । अगर होता तो पता है आप क्या होते ?” बेरोजगार से व्यापारी बने उस व्यक्ति ने हौले से मुस्कराकर कहा, “हां जनता हु । माएक्रोसोफ्त मे आफिस बॉय होता । “